• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant may be away from cricket for the whole year
Written By
Last Modified: रविवार, 15 जनवरी 2023 (18:04 IST)

Rishabh Pant : पूरे साल क्रिकेट से दूर हो सकते हैं ऋषभ पंत, सड़क दुर्घटना का हुए थे शिकार

Rishabh Pant
मुंबई। पिछली 30 दिसंबर को कार हादसे का शिकार हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के इस साल क्रिकेट मैदान से दूर रहने के आसार हैं। गौरतलब है कि रुड़की में अपने परिवार से मिलने जा रहे पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनके दाहिने घुटने के लिगामेंट (मांस को हड्डी से जोड़ने वाले तंतु) फट गए थे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से कहा कि पंत के घुटने के तीनों प्रमुख लिगामेंट फट चुके हैं, जिनमें से दो को हाल ही में फिर से बनाया गया है जबकि तीसरे की छह सप्ताह के बाद सर्जरी किए जाने की उम्मीद है।

नतीजतन, पंत को कम से कम छह महीने के लिए क्रिकेट से दरकिनार किए जाने का खतरा है। भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होना है, जिसमें चयन के लिए पंत के फिट होने की संभावनाएं फिलहाल काफी क्षीण हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि रुड़की में अपने परिवार से मिलने जा रहे पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनके दाहिने घुटने के लिगामेंट (मांस को हड्डी से जोड़ने वाले तंतु) फट गए थे। पंत को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करने के बाद कुछ दिनों के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में रखा गया।

तत्पश्चात बीसीसीआई के कहने पर पंत को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया था, जहां बोर्ड से अनुबंधित विशेषज्ञ सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। बीसीसीआई ने दुर्घटना और सर्जरी के बाद से तीन मेडिकल बुलेटिन जारी किए, जिनमें से एक में कहा गया है कि पंत के दाहिने टखने में भी चोट लगी थी।

डॉक्टरों ने पंत के पूरे इलाज के लिए अभी तक कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं दोनों ने निष्कर्ष निकाला है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज कम से कम छह महीने के लिए बाहर होंगे। पंत आखिरी बार दिसंबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत के लिए खेले थे।

चयनकर्ताओं ने पंत की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रीकर भरत और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर स्‍क्‍वॉड में शामिल किया है। भरत और किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
Edited By : Chetan Gour (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Ind vs SL 3rd ODI Score : कोहली की विराट पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रन का लक्ष्य रखा