• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Recovered from Coronavirus Shreyas Iyer shines in 3rd ODI
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (22:00 IST)

श्रेयस अय्यर ने जीता दिल! कोरोना से उबरकर खेली 80 रनों की शानदार पारी

श्रेयस अय्यर ने जीता दिल! कोरोना से उबरकर खेली 80 रनों की शानदार पारी - Recovered from Coronavirus Shreyas Iyer shines in 3rd ODI
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर  कोरोना संक्रमित हो गए थे। ऐसा लग रहा था कि वह पूरी सीरीज के दौरान उनको एक भी मौका नहीं मिलेगा लेकिन आज उन्हें और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन
के साथ मौका मिला।

इस मौके को श्रेयस अय्यर ने खूब भुनाया। कोरोना से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो भारतीय टीम मुश्किल में थी और 13 रनों पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा चुकी थी।

श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे छोर से पंत आक्रामक शॉट्स लगा रहे थे और अय्यर स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। बीच बीच में वह लेग साइड में खराब गेंदो को नसीहत दे रहे थे। दोनों की साझेदारी ने भारत को उबारा।

श्रेयस ने नौ चौकों की मदद से 111 गेंदों पर 80 बनाये,। वह शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन वह अपना विकेट खो बैठे। भले ही अय्यर शतक ना बना पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी पारी से क्रिकेट फैंस का दिल जीता।

भारत ने बनाए 265 रन

 भारत ने शुक्रवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में 50 ओवर में 265 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन सीरीज में लगातार दूसरी बार भारत का शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा, हालांकि श्रेयस और पंत के अर्धशतकों तथा अंत में वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर के महत्वूपर्ण योगदान से भारतीय टीम 50 ओवर में सभी 10 विकेट खाेकर 265 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही।

मौजूदा कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्ले से कुछ खासा योगदान नहीं दे पाए। रोहित तीन चौकों की मदद से 15 गेंदों पर 13, जबकि विराट बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं कोरोना से उबर कर आए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी एक छक्के के सहारे 26 गेंदों पर महज 10 रन बना कर विकेट गंवा दिया।

10 ओवरों में 42 के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस और पंत ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 110 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। पंत ने छह चौकों और एक छक्के के सहारे 54 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली।

इसके अलावा अंत में युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और पिछले कुछ मैचों की पारियों की बदौलत ऑलराउंडर की सूची में गिने जाने वाले दीपक चाहर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे टीम ने 265 का आंकड़ा छुआ। सुंदर ने दो चौकों और एक छक्के के सहारे 34 गेंदों पर 33, जबकि दीपक ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 गेंदों पर 38 रन बनाए।


वेस्ट इंडीज की तरफ से अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर 34 रन पर सर्वाधिक चार, अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श ने दाे-दो तथा ओडिन स्मिथ और फेबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
टी-20 विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 20 रन से हराया पहला T20I