• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals suffered big blow, Archer out of IPL due to stress fracture
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (18:53 IST)

राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण आर्चर आईपीएल से बाहर

राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण आर्चर आईपीएल से बाहर - Rajasthan Royals suffered big blow, Archer out of IPL due to stress fracture
लंदन। इंग्लैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से बाहर हो गए। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुष्टि की कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर खेलने वाले जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के श्रीलंका के टेस्ट दौरे से भी बाहर हो गए हैं। उनके तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। 
 
ईसीबी ने कहा, ‘आर्चर की दाई कोहनी में चोट के ब्रिटेन में कल और स्कैन हुए जिसमें मामूली स्ट्रेस फ्रेक्चर की पुष्टि हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘वह अब ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेगा जिससे कि जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सत्र की तैयारी कर सके।’ 
 
दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में हुई श्रृंखला के दौरान आर्चर को दाई कोहनी में परेशानी हो रही थी जिसके कारण वह दौरे पर बाक्सिंग डे टेस्ट में ही खेल पाए थे। 
 
बारबडोस में जन्में 24 साल के आर्चर ने 7 टेस्ट और 14 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 30 ओर 23 विकेट चटकाए हैं। आर्चर के बाहर होने से राजस्थान रॉयल्स को अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल से पहले झटका लगा है। 
 
आईपीएल में आर्चर ने 21 मैचों में 23.69 की औसत से 26 विकेट चटकाए है। इस तेज गेंदबाज ने 2018 में अपने पहले सत्र में 10 मैचों में 21.66 के औसत से 15 विकेट चटकाए थे जबकि इससे अगले सत्र में उन्होंने 26.45 के औसत से 11 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें
दोहरी भूमिका में KL Rahul, न्यूजीलैंड दौरे में Team india के लिए मचाया तहलका