• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian challenge will not be easy in front of New Zealand fast bowling attack in ODI series: Mike Hesson
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (15:34 IST)

ODI Series में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय चुनौती आसान नहीं होगी : माइक हेसन

ODI Series में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय चुनौती आसान नहीं होगी : माइक हेसन - Indian challenge will not be easy in front of New Zealand fast bowling attack in ODI series: Mike Hesson
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के पूर्व मुख्य कोच माइक हेसन का मानना है कि हर परिस्थिति में उम्दा गेंदबाजी और विदेशी सरजमीं पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की बल्लेबाजों की क्षमता ने भारत को विभिन्न प्रारूपों में मजबूत टीम बनाया है। 
 
आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के मुख्य कोच बनने जा रहे हेसन ने कहा कि न्यूजीलैंड पर टी20 श्रृंखला में 5.0 से मिली जीत से साबित होता है कि मौजूदा भारतीय खिलाड़ी कितने प्रतिभाशाली हैं। 
 
हेसन ने इंटरव्यू में कहा, ‘भारतीय टीम अब काफी बेहतर है और लगातार सुधार हो रहा है। उनके गेंदबाज अब हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों बहुत अच्छे है जबकि भारत के साथ हमेशा ऐसा नहीं रहा है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘उनके बल्लेबाज अब विदेश दौरों पर तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना कर रहे हैं। यह टीम काफी प्रतिभाशाली है और इस जीत से उन्हें टी20 विश्व कप में मदद मिलेगी।’ 
 
अब भारत और न्यूजीलैंड 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे जिसका पहला मैच बुधवार को हैमिल्टन में होगा। हेसन ने कहा कि न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण के सामने चुनौती आसान नहीं है। इसके बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। 
 
हेसन ने कहा, ‘न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन खराब रहा लेकिन पिछले दो तीन सत्र में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम टेस्ट सीरीज भी जीतना चाहेगी लेकिन न्यूजीलैंड में यह इतना आसान नहीं है। आप किसी को भी हलके में नहीं ले सकते और मुझे यकीन है कि भारत ऐसा नहीं करेगा।’ 
 
महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर भारत के पूर्व कप्तान आईपीएल (IPL) के बाद नहीं लौटते हैं तो भारतीय टीम ने कोई योजना बना रखी होगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत आगे बढ चुका है। धोनी संन्यास लेते हैं तो उस पर अमल किया जाएंगा। मैने मीडिया से सुना है कि आईपीएल में धोनी के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करता है। वह फॉर्म में होगा तो खेलेगा लेकिन लगता है कि भारत आगे की सोच चुका है
ये भी पढ़ें
ICC T20 Ranking में भारत के Lokesh Rahul दूसरे पायदान पर पहुंचे