• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan slips to number three in ODI rankings after a loss against Kiwis
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 मई 2023 (14:14 IST)

नंबर 1 रैंक सिर्फ 3 दिन की मेहमान रही, न्यूजीलैंड से हारकर तीसरे नंबर पर पहुंचा पाक

नंबर 1 रैंक सिर्फ 3 दिन की मेहमान रही, न्यूजीलैंड से हारकर तीसरे नंबर पर पहुंचा पाक - Pakistan slips to number three in ODI rankings after a loss against Kiwis
Newzealand न्यूजीलैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने रविवार को यहां पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके पाकिस्तान को पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप नहीं करने दिया। Pakistan पाकिस्तान को इस हार से दोहरा नुकसान हुआ है और वह ICC ODI rankings विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है।कुछ ही दिन पहले चौथे वनडे में जीत प्राप्त कर पाकिस्तान पहली बार नंबर 1 रैंक पर पहुंचा था।

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 46.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गई जो उसका श्रृंखला में न्यूनतम स्कोर है। कप्तान बाबर आजम अपने 100वें वनडे मैच में केवल एक रन बना पाए।

पाकिस्तान शुक्रवार को चौथा मैच जीतकर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था लेकिन उसे अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए श्रृंखला में 5-0 से जीत दर्ज करने की जरूरत है।विल यंग (87) और कप्तान टॉम लैथम (59) के अर्धशतकों तथा मार्क चैपमैन के 43 रन के उपयोगी योगदान से न्यूजीलैंड ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन जबकि उस्मा मीर और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर एक समय चार विकेट 66 रन था। मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 72 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने सलमान आगाखान (57) के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की।आगा खान के 35वें ओवर में आउट होने के बाद पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज इफ्तिखार का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाया। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ले और रचिन रविंद्रा ने तीन-तीन विकेट लिए।

न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के इस पाकिस्तान दौरे में अपने आठ प्रमुख खिलाड़ियों कि बिना उतरा था। उसके यह खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। न्यूजीलैंड ने वनडे श्रृंखला से पहले टी20 श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी।
ये भी पढ़ें
नो बॉल पर मिल गया था अब्दुल समद का विकेट, संदीप शर्मा की एक गलती से राजस्थान से छिना मैच