महान खिलाड़ियों में शामिल होना चाहते हैं थामस, निगाहें इंग्लैंड में पदार्पण करने पर
किंग्स्टन। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थामस चाहते हैं कि उनका भी नाम महान खिलाड़ियों के साथ लिया जाए और वह बखूबी जानते हैं कि अपने सपने को साकार करने के लिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाना होगा।
थामस को वेस्टइंडीज की 25 सदस्यीय टीम में रिजर्व के तौर पर चुना गया है, जो इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 23 साल के इस खिलाड़ी ने 2018 में आने के बाद वेस्टइंडीज के लिए केवल सफेद गेंद के क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया है और उन्होंने अभी तक पारंपरिक प्रारूप नहीं खेला है।
वेस्टइंडीज के लिए वह अभी तक 20 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने ‘जमैका आब्जरवर’ से कहा, मैं निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं सभी तीनों प्रारूपों में अच्छा करना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, जो भी खिलाड़ी महान बनना चाहता है उसके लिए टेस्ट क्रिकेट ही इसका रास्ता है। आप महज एक औसत क्रिकेटर नहीं बनना चाहते, आप महान खिलाड़ियों में शामिल होना चाहते हो।
थामस को हालांकि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीत हासिल की थी लेकिन यह युवा खिलाड़ी एक भी मैच नहीं खेल सका। उन्होंने कहा, मुझे पदार्पण करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं इस बार पदार्पण कर पाऊंगा।