• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newzealand breeze past three hundred runs as lead against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (19:16 IST)

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़ - Newzealand breeze past three hundred runs as lead against India
INDvsNZ मिचेल सैंटनर (सात विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान टॉम लेथम (86) रनों की जूझारू पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत को पहली पारी में 156 के स्कोर पर समेट कर दूसरी पारी में पांच विकेट पर 198 रनों के साथ 301 की बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान टॉम लेथम और डेवन कॉन्वे की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की। 10वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने डेवन कॉन्वे (17) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आर अश्विन ने विल यंग (23) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। रचिन रविंद्र (नौ), डैरिल मिचेल (18) तथा टॉम लेथम (86) को वॉशिंगटन ने अपना शिकार बनाया।

दिन का खेल समाप्त होने के साथ न्यूजीलैंड ने 53 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिये थे और उसकी कुल बढ़त 301 रन हो गई है। टॉम ब्लंडल (नाबाद 30) और ग्लेन फिलिप्स (नौ) रन क्रीज पर थे।भारत की ओर आज के हीरो भी वॉशिंगटन सुंदर रहे। उन्होंने 19 ओवर में 56 रन देकर चार विकेट लिये। वहीं आर अश्विन को एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड दूसरी पारी...

बल्लेबाज.............................................रन
टॉम लेथम पगबाधा सुंदर.........................86
डेवन कॉन्वे पगबाधा सुंदर........................17
विल यंग पगबाधा अश्विन........................23
रचिन रविंद्र बोल्ड सुंदर...........................09
डैरिल मिचेल कैच जायसवाल बोल्ड सुंदर....18
टॉम ब्लंडल नाबाद.................................30
ग्लेन फिलिप्स नाबाद...............................09
अतिरिक्त ...................................छह रन

कुल 53 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन

विकेट पतन: 1-36, 2-78, 3-89, 4-123, 5-183

भारत गेंदबाजी..

गेंदबाज...........ओवर..मेेडन..रन..विकेट
रवि अश्विन........17.....1.....64....1
वॉशिंगटन सुंदर....19.....0....56....4
रवींद्र जडेजा........11.....1....50.....0
जसप्रीत बुमराह.....6......1.....25....0
ये भी पढ़ें
ENGvsPAK पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी, इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा