गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan lower order wrests back momentum from England
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (19:17 IST)

ENGvsPAK पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी, इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा

सऊद शकील का शतकीय पारी से पाकिस्तान ने बनाई मैच पर पकड़

ENGvsPAK पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी, इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा - Pakistan lower order wrests back momentum from England
ENGvsPAK सऊद शकील (134), साजिद खान (48) और नोमान अली (45) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 344 के स्कोर के साथ ही इंग्लैंड के दूसरी पारी में 24 के स्कोर पर तीन विकेट झटकर मैच पर अपना पकड़ बना ली है।

पाकिस्तान ने आज कल के तीन विकेट पर 73 रन से आगे खेलना शुरु किया। शोएब बशीर ने कप्तान शान मसूद (26) को आउट कर इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (25) को रेहान अहमद ने पवेलियन भेज दिया। आगा सलमान (एक),आमेर जमाल (14) को भी रेहान ने अपना शिकार बनाया। ऐसे संकट के समय नोमान अली (45) ने सऊद शकील के साथ आठवें विकेट के लिये 88 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को संकट से उबारने का काम किया।

नोमान अली को शोएब बशीर ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साजिद खान भी पिच पर जमे रहे। गस ऐटकिंसन ने सऊद शकील (134) को आउट किया। साजिद खान (48) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने 344 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 77 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरुआत बेहद खराब रही और उसने एक के बाद एक 24 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। पांचवें ओवर में बेन डकेट (12), छठें ओवर में ज़ैक क्रॉली (दो) और आठवें ओवर में ऑली पोप (एक) रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय जो रूट (पांच) और हैरी ब्रूक (तीन) रन बनाकर क्रीज पर थे।पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने दो और साजिद खान ने एक विकेट लिया।

कल इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 10वें ओवर में शोएब बशीर ने अब्दुल्लाह शफीक (14) को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद 13वें ओवर में जैक लीच ने सईम अयूब (19) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कामरान गुलाम (तीन) को गस ऐटकिंसन ने बोल्ड आउट कर पाकिस्तान को 46 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया।

दिन का खेल समाप्त होने के समय पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 73 रन बना लिये थे और शान मसूद (नाबाद 16) और साउद शकील (16) क्रीज पर मौजूद थे। पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 194 रन पीछे है।
आज यहां इससे पहले साजिद खान (छह विकेट) और नोमान अली (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहली पारी को 267 के स्कोर पर समेट दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े।

पाकिस्तान ने इस दौरान पहली नया प्रयोग करते हुए स्पिनरों को शुरुआती गेंदबाजी का अवसर दिया। जिसे उन्होंने सही साबित किया। नोमान अली ने जैक क्रॉली (29) को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद साजिद खान ने कहर ढहाते हुए इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया।

ऑली पोप (तीन), जो रूट (पांच) और हैरी ब्रूक साजिद खान का शिकार बने। बेन डकेट (52) को नोमान अली ने आउट किया। बेन स्टोक्स (12) गस ऐटकिंसन (39), रेहान अहमद (नौ), जैक लीच (16) रन बनाकर आउट हुये। जेमी स्मिथ ने पांच चौके और छह छक्के लगाते हुए इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक (89) रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की पूरी टीम 68.2 ओवर में 267 पर सिमट गई थी।

पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने 29.2 ओवर में 128 रन देकर (छह विकेट) लिये और नोमान अली ने 28 ओवर में 88 रन देकर (तीन विकेट) झटके। जाहिद महमूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया ।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी को नहीं मिली जगह