• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mamta Banerjee wishes Sourav Ganguly on his birthday after reaching home
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (20:43 IST)

ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली के घर पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई, सियासी अटकलें हुई तेज

ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली के घर पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई, सियासी अटकलें हुई तेज - Mamta Banerjee wishes Sourav Ganguly on his birthday after reaching home
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गुरूवार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 49 वर्ष के हो गए हैं। ममता बनर्जी ने इस मौके पर दादा के घर जाकर उनसे मुलाकात की और शुभकामनाएं भी दी।

जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसा पहली बार हुआ है जब ममता ने सौरव गांगुली के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बंगाल सीएम् ने करीब 45 मिनट गांगुली के घर पर बिताए और उनके परिवार से बातचीत की।

खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली ने ममता बनर्जी को एक साड़ी भी भेंट की है। गांगुली और ममता की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में यह बातें काफी तेजी से की जा रही है कि कहीं अब दादा भी तो राजनीती में नई पारी का आगाज नहीं करने जा रहे।

 
इससे पहले भी जब सौरव गांगुली की हर्ट सर्जरी हुई ही तब भी ममता बनर्जी उनको देखने अस्पताल पहुंची थी और जब ममता भी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम बनी थी तब दादा भी उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से हैं फेमस

सौरव गांगुली प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से फेमस हैं। उनको टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। दादा ने साल 1992 से लेकर 2008 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और अकेले अपने दम पर देश को कई मुकाबले भी जीताए। गांगुली की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने 2003 के एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय किया था।

मौजूदा समय में गांगुली भारतीय क्रिकेट ऑफ कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं और क्रिकेट को आगे बढ़ा रहे हैं। गांगुली ने साल 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था।
ये भी पढ़ें
कप्तान हरमनप्रीत के लिए बुरे फॉर्म से वापसी रहेगी पहले टी-20 में सबसे बड़ी चुनौती