शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jofra Archer ruled out of Indias tour due to stress fracture
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मई 2022 (16:40 IST)

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को नहीं झेलना पड़ेगा आर्चर का कहर, पीठ की चोट से हुए बाहर

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को नहीं झेलना पड़ेगा आर्चर का कहर, पीठ की चोट से हुए बाहर - Jofra Archer ruled out of Indias tour due to stress fracture
लंदन: तेज गेंदबाज जोफ़्रा आर्चर को पीठ के निचले हिस्से में एक और चोट लगी है। कहा जा रहा है कि उन्हे स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। इस कारणवश वह गर्मियों (इंग्लैंड के मौसम के अनुसार) में होने वाली किसी भी सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनेंगे। इससे पहले भी आर्चर चोट के कारण कई महीनों तक क्रिकेट से दूर थे।

ईसीबी ने गुरुवार सुबह पुष्टि की कि पीठ की समस्या का पता चलने के बाद बाकी सीज़न के लिए आर्चर को बाहर कर दिया गया है। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर का पता चलने के बाद इंग्लैंड और ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाकी बचे पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं।’

आर्चर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं क्योंकि ईसीबी ने उनकी वापसी के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है। बयान में कहा गया, ''उनकी वापसी के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। आने वाले दिनों में विशेषज्ञ राय के बाद एक प्रबंधन योजना निर्धारित की जाएगी।'' 27 वर्षीय आर्चर की पिछले 14 महीनों में तीन बार सर्जरी हुई है: एक उनके हाथ पर कांच का एक टुकड़ा निकालने के लिए, और दो उनकी कोहनी पर।

आर्चर ने आख़िरी बार मार्च 2021 में इंग्लैंड के लिए खेले थे। उन्होंने अगले सप्ताह टी 20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए वापसी की बात की थी। वह लंबी अवधि से कोहनी की चोट से जूझ रहे थे। उन्होंने अपने शुरुआती मैच से पहले कुछ दूसरी टीमों के साथ वार्म-अप मैच खेलने की योजना बनाई थी।बारबडोस में जन्में आर्चर ने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में 42 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 86 विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 और टेस्ट दौरे के दौरान अपने पुनर्वास के हिस्से के रूप में बारबाडोस में इंग्लैंड के साथ प्रशिक्षण लिया और आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया। मुंबई इंडियंस के द्वारा उन्हें 8 करोड़ करोड़ रूपए देकर टीम में शामिल किया गया था।
ये भी पढ़ें
गेंद स्टंप्स पर लगी, बत्ती जली, लेकिन बेल्स नहीं गिरी, विकेट नहीं मिलने पर छिड़ी यह नई बहस