हॉट है कीरन पोलार्ड की पत्नी जैना अली, इंस्टा पर है एक सेलेब जैसी (Pics)
वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की लेकिन वह दुनिया भर में निजी टी20 और टी10 लीग में खेलते रहेंगे।
वर्ष 2007 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 34 साल के पोलार्ड ने अपनी आखिरी श्रृंखला भारत के खिलाफ खेली जो इंडियन प्रीमियर लीग में लंबे समय तक मुंबई इंडियन्स से जुड़े रहने के कारण उनके दूसरे घर की तरह है।
उनकी पत्नी भी वैसे काफी कुछ भारतीय लगती है लेकिन उनका जन्म ट्रीनिडैड में हुआ था। पोलार्ड के बारे में तो फैंस काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी पत्नी के बारे में फैंस के पास कम ही जानकारी है।
इस्लाम धर्म की अनुयायी जैना अली ने करीब 7 साल तक कीरन पोलार्ड से रिश्ते के बाद शादी करने का फैसला किया था। इन दोनों की शादी 2012 में हो गई थी।
जैना एक बिजनेस वुमन है जो अपना खुद का एक स्पोर्ट्स एसेसीरीज ब्रांड - के जे स्पोर्ट्स एंड एसेसीरीज चलाती हैं। वह ट्रीनिडाड से ही इस कंपनी के ओपरेशन्स पर निगाह रखती हैं।
कीरन पोलार्ड और जैना अली के दो बच्चे भी हैं। सोशल मीडिया पर जैना किसी स्टार से कम नहीं है। खासकर फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम पर वह काफी लोकप्रिय है। अभी की स्थिति में उनके 1 लाख 22 हजार फोलोअर्स है।
शायद यही कारण रहा उनके पति कायरल पोलार्ड ने भी इस एप पर ही अपने संन्यास की घोषणा की।
पोलार्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर घोषणा कर कहा, विस्तृत चर्चा के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। दस साल की उम्र से वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे गर्व है कि खेल के टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में मैंने 15 साल से अधिक समय तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया।
उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आकर्षण टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्के रहे। वह 2012 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे। उन्हें कभी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।
टी20 के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए उतने सफल नहीं रहे। उन्होंने 123 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 26 से कुछ अधिक की औसत से 2706 रन बनाने के अलावा 55 विकेट चटकाए। उन्होंने 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1569 रन बनाए और 44 विकेट हासिल किए।