विम्बलडन ने रूसी और बेलारूस खिलाड़ियों पर टूर्नामेंट में भाग लेने पर लगाया प्रतिबंध
लंदन: यूक्रेन पर हमला करने के चलते रूस और बेलारूस के टेनिस खिलाड़ियों को इस साल विम्बलडन में खेलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। आल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को यह घोषणा की।
इस प्रतिबंध के कारण कई बड़े खिलाड़ी विम्बलडन में नहीं खेल पायेंगे जिसमें मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव भी शामिल होंगे जो हाल में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे और फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं।
उनके अलावा पुरूषों में रैंकिंग में आठवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव तथा महिलाओं में आर्यना सबालेंका, विक्टोरिया अजारेंका और अनास्तासिया पावलुचेंकोवा शामिल हैं जो 27 जून से शुरू हो रहे विम्बलडन में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।
यूक्रेन पर हमले के चलते रूस के खिलाड़ियों को कई खेलों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस युद्ध में बेलारूस ने रूस की मदद की है।
(एपी)