जय शाह ICC Chairman बनने वाले 5वें भारतीय बने, जानें इनसे पहले किन दिग्गजों ने संभाला है यह पद
5 Indians To Become ICC Chairman : बीसीसीआई सचिव जय शाह मंगलवार (27 अगस्त) को निर्विरोध आईसीसी के अगले चेयरमैन चुने गए। वह आईसीसी के इतिहास में सबसे युवा चेयरमैन होंगे। पैंतीस वर्ष के शाह एक दिसंबर को निवर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) की जगह लेंगे जिन्होंने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया। जय शाह पांचवे भारतीय हैं जो ICC Chairman बनेंगे, आइए उन 4 भारतीयों के बारे में जाने जो यह पद संभाल चुके हैं।
1. जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya) : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया आईसीसी अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय और पहले गैर-क्रिकेटर थे। उन्हें 1997 में सर्वसम्मति से आईसीसी अध्यक्ष चुना गया था और वे तीन साल तक इस पद पर रहे। साल 1997 से लेकर 2000 तक जगमोहन डालमिया आईसीसी के चेयरमैन रहे थे। वे अब इस दुनिया में नहीं है, उनका निधन 21 सितंबर 2015 में हुआ था। उन्होंने 1996 के वर्ल्ड कप को भारतीय उपमहाद्वीप में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, साथ ही डालमिया ने बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 1998 में पहली बार आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी की मेजबानी हासिल करने में भी उनकी सहायता की।
1998 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (1998 ICC KnockOut trophy) बांग्लादेश में आयोजित एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट था। यह विश्व कप के अलावा पहला टूर्नामेंट था जिसमें सभी टेस्ट खेलने वाले देश शामिल थे। इस टूर्नामेंट को अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। अपने पहले टूर्नामेंट के फाइनल में, दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
2. शरद पवार (Sharad Pawar) : भारतीय राजेनता शरद पवार भी इस पद को संभाल चुके हैं, वे 2 साल (2010-2012) ICC Chairman रहे। इस जिम्मेदारी को निभाने से पहले वे BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अध्यक्ष भी रह चुके थे। उनका कार्यकाल 2005 से 2008 तक चला था। वह अक्टूबर 2013 से जनवरी 2017 तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रहे।
3. एन. श्रीनिवासन (N Srinivasan) : मशहूर बिजनेसमैन और चेन्नई सुपर किंग्स के सहमालिक एन. श्रीनिवासन 2014 में आईसीसी के प्रशासन मॉडल के पुनर्गठन के बाद पहले आईसीसी अध्यक्ष बने। एन श्रीनिवासन ने 2014 से 2015 तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली। जब एन श्रीनिवासन के प्रेजीडेंट बने उसके बाद ही आईसीसी के इस पद का नाम बदलकर 'चेयरमैन' कर दिया गया था।
उनके कार्यकाल में कई बड़े बदलाव हुए जिनमें "बिग थ्री" मॉडल (Big Three Model) की शुरुआत भी शामिल थी, जिसके तहत भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के वित्त और प्रशासन पर अधिक नियंत्रण दिया गया था लेकिन उनका कार्यकाल विवादों से भी भरा रहा।
4. शशांक मनोहर (Shashank Manohar) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर दो बार आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। उनका पहला कार्यकाल 2015 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने एन. श्रीनिवासन का स्थान लिया था। मनोहर को 2018 में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया। शशांक पेशे से एक वकील हैं। वे 2008 से 2011 तक BCCI के अध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल के दौरान ही भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था। मनोहर ने खेल में भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।