• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. It’s good for TRP, but my relationship with Virat Kohli is not for public says Gautam Gambhir
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 22 जुलाई 2024 (12:31 IST)

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा TRP के लिए अच्छा है लेकिन...

गंभीर ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा टीआरपी के लिए अच्छा है लेकिन... - It’s good for TRP, but my relationship with Virat Kohli is not for public says Gautam Gambhir
Gautam Gambhir in his first Press Conference : भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को घोषणा की कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनका बहुचर्चित रिश्ता टीआरपी  (TRP) के लिए नहीं बल्कि उन दोनों के बीच है और आने वाले समय में दोनों एक लक्ष्य के लिए ही काम करने वाले हैं।
 
गंभीर और कोहली अच्छे दोस्त नहीं रहे और यह आईपीएल (IPL) में दोनों के बीच कई बार टकराव से स्पष्ट है। हालांकि अब यह जोड़ी 27 जुलाई से श्रीलंका के टी20 और एकदिवसीय दौरे से एक साथ काम करेगी।
 
गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीआरपी के लिए अच्छा है लेकिन मेरा रिश्ता सार्वजनिक नहीं है। विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच है और यह दो परिपक्व लोगों के बीच का रिश्ता है।’’
 
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ गंभीर श्रीलंका दौरे से पहले प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। भारत को श्रीलंका में तीन टी20 और तीन वनडे खेलने हैं।
 
कोहली के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘हमने बहुत चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार है।’’
 
गंभीर ने कहा ,‘‘ लेकिन इस समय हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 140 करोड़ भारतीयों का और मुझे यकीन है कि हम एक लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं और भारत को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे।’’
 
हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कोहली श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं।
 
गंभीर ने कहा कि मैदान से बाहर दोनों के संबंध बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ और ऐसा ही रहेगा। लेकिन इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं। यह दो व्यक्तियों के बीच का संबंध है। मैंने उससे काफी बात की है और एक दूसरे को मैसेज भेजे हैं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार हम सिर्फ सुर्खियां चाहते हैं , यह महत्वपूर्ण नहीं है। इस समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम दोनों भारत का परचम लहराने के लिए काफी मेहनत करेंगे। यही हमारा काम है।’’
 
श्रीलंका दौरे के लिए भारत के पूर्व हरफनमौला अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) और नीदरलैंड के पूर्व बल्लेबाज रियान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे जो गंभीर के साथ आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए काम कर चुके हैं ।
 
गंभीर ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के बारे में विस्तार से श्रीलंका दौरे के बाद पता चलेगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बीसीसीआई से बहुत खुश हूं। उन्होंने मुझे अधिकांश चीजे दी जो मैने मांगी थी। श्रीलंका दौरे के बाद सहयोगी स्टाफ के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। अभी अभिषेक और रियान सहायक कोच हैं और टी दिलीप फील्डिंग कोच रहेंगे। साईराज बहुतुले श्रीलंका दौरे के लिए अंतरिम गेंदबाजी कोच हैं।’’ (भाषा)

ये भी पढ़ें
जय शाह की बड़ी घोषणा, पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों को मिलेगी इतने करोड़ की मदद