लड़ाई के बाद गौतम-विराट के बीच कैसे सुलझा विवाद? अमित मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा
Amit Mishra on Virat Kohli and Gautam Gambhir fight : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हालही में कुछ बड़े खुलासे किए हैं जिनमे से एक क्रिकेट जगत के सबसे बड़े विवादों में एक को लेकर है। वो विवाद जो IPL 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ था। दोनों के बीच मैदान में बहस हुई थी, उस वक्त गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में RCB और LSG के बीच खेला गया था।
ये क्रिकेट जगत के सबसे बड़े विवादों में से एक था लेकिन 2024 में गौतम गंभीर और विराट कोहली फिर मिले और एक दूसरे को गले भी लगाया, इस बार गौतम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे। अब अमित मिश्रा का यह दावा है कि वह गौतम गंभीर ही थे जिन्होंने इस झगड़े के बाद विराट कोहली के साथ विवाद खत्म किया।
किस चीज को लेकर झगड़ा हुआ था दोनों के बीच?
इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब बेंगलुरु) के बीच मैच खेला जा रहा था, लखनऊ सुपर जाइंट्स के नवीन (Naveen Ul Haq) और अमित मिश्रा बैटिंग कर रहे थे, उस दौरान उनका नवीन उल हक और विराट कोहली ले बीच बहस हुई। उसके बाद नवीन का साथ देने गौतम गंभीर आए और विराट से उनकी मौखिक भिड़ंत हुई। यही बहस का मुख्य विषय था।
अमित मिश्रा ने क्या कहा?
उन्होंने Youtuber शुभांकर मिश्रा के Podcast में इस विषय पर बात करते हुए कहा "मैंने गौतम के बारे में एक अच्छी बात देखी। विराट कोहली गौतम के पास नहीं गए, गौतम उनकी ओर गए। गौतम ने जाकर पूछा 'आप कैसे हैं, आपका परिवार कैसा है।' इसलिए यह झगड़ा गौतम ने ही ख़त्म किया था, कोहली ने नहीं।”
मिश्रा ने आगे कहा "तो गौतम ने उस समय अपना बड़ा दिल दिखाया। कोहली को जाना चाहिए था और झगड़े को खत्म करना चाहिए था। उन्हें जाना चाहिए था और कहना चाहिए था 'गौती भाई, चलो इसे खत्म करते हैं।'
दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक है लेकिन गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद देखना होगा कि दोनों का तालमेल कैसा बैठता है।
X (पूर्व Twitter) पर फैन्स के रिएक्शन