गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women's Cricket Team T20 Cricket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (13:55 IST)

INDvsENG T20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा...

INDvsENG T20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा... - Indian Women's Cricket Team T20 Cricket
मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारत को 4 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी जिसमें मध्यक्रम बुरी तरह से नाकाम रहा था। पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। 
 
स्मृति मंधाना (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। भारत ने अपने आखिरी 6 विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिए थे। भारतीय क्रिकेट का भविष्य कही जा रही शेफाली वर्मा 3 गेंद तक ही टिक सकी जबकि जेमिमा रौद्रिगेज ने 11 गेंद में 1 रन बनाया। 
 
भारतीय गेंदबाज जरूर मैच को 19वें ओवर तक ले गए लेकिन उनके पास बचाने के लिए रन ही नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए अहम माने जा रहे इस टूर्नामेंट में सभी तीनों टीमों के 2-2 अंक है। 
 
हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमारे निचले क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, खासकर जब शीर्षक्रम नाकाम रहे। गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।’ मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति से भी बड़ी पारी की उम्मीद है। दूसरी ओर इंग्लैंड ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया। दोनों मैचों में उसकी बल्लेबाजी अच्छी रही है। 
 
टीमें : 
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रिचा घोष, अरूंधति रेड्डी, हरलीन दयोल, नुजहत परवीन, पूनम यादव। 
 
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोंस, डेनियेने वाट, नताली स्किवेर, फ्रान विलसन, कैथरीन ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, लौरेन विनफील्ड, फ्रेया डेविस, सोफी एसेलेस्टोन, सारा ग्लेन, आन्या श्रुबसोले, जार्जिया एल्विस, कैट क्रास, मैडी विलर्स।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी का लोकसभा में संबोधन