Tri-T20 Series : कप्तान हरमनप्रीत ने छक्के से दिलाई भारतीय महिला टीम को जीत
कैनबरा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 42 रनों की कप्तानी पारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में शुक्रवार को 5 विकेट से हरा दिया।
टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए खेले जा रहे इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया है। इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट की 44 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों से सजी 67 रनों की पारी, टैमी ब्यूमोंट के 37 और नताली शिवर के 20 रनों से 7 विकेट पर 147 रन बनाए। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडेय और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 42 रनों की मैच विजयी पारी खेली। 15 साल की ओपनर शैफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 26, तानिया भाटिया ने 11 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 12 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम यह मैच हार गई लेकिन उसकी कप्तान हीथर नाइट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।