शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women's Cricket Team
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (01:12 IST)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा - Indian Women's Cricket Team
गाले। युवा तेज गेंदबाज मानसी जोशी और अनुभवी झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना की जबर्दस्त बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आईसीसी महिला चैंपियनशिप के एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की।
 
 
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम 50-50 ओवर के इस मैच में 35 ओवर ही खेल पाई और पूरी टीम 35.1 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही और उसका पहला विकेट केवल 8 रन के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद लगातार अंतराल के बाद श्रीलंका के विकेट गिरते गए और पूरी टीम 98 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
 
भारत की ओर से मानसी ने तीन विकेट, झूलन और पूनम ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद 99 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 19.5 ओवर में एक विकेट खोकर 100 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट से यह मैच जीत लिया।
 
 
ओपनर पूनम राउत (24) और स्मृति मंधाना (73) की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 96 रन की मैच विजयी साझेदारी की। स्मृति अंत तक नाबाद रहीं। भारत का एकमात्र विकेट पूनम के रूप में गिरा। स्मृति ने 73 रन की अपनी शानदार पारी में 11 चौके और दो छक्के भी लगाए। 
ये भी पढ़ें
सीरीज हारने के बाद कोहली बोले, हमने बुरा प्रदर्शन नहीं किया