• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian women team, Sri Lanka tour
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (20:40 IST)

आईसीसी महिला चैंपियनशिप : श्रीलंका का दौरा करेगी भारतीय टीम

आईसीसी महिला चैंपियनशिप : श्रीलंका का दौरा करेगी भारतीय टीम - Indian women team, Sri Lanka tour
दुबई। भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तीसरे दौर के मुकाबले के लिए 11 से 16 सितंबर तक श्रीलंका का दौरा करेगा। क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
 
आईसीसी महिला विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में निचले 4 पायदान पर चल रहे श्रीलंका, भारत, विंडीज और दक्षिण अफ्रीका की नजरें शीर्ष 4 पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के करीब पहुंचने पर टिकी हैं।
 
आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम 6 मैचों में 4 अंक के साथ अंक तालिका में 6ठे स्थान पर चल रही है। टीम ने दोनों जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 की जीत के दौरान दर्ज की। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान और विंडीज के खिलाफ श्रृंखला खेलने के बाद कोई अंक नहीं जुटा सकी है।
 
श्रीलंका की टीम 11 से 16 सितंबर तक होने वाली श्रृंखला में भारत की मेजबानी करेगी। यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त के बाद यह भारत के पास वापसी करने का मौका है जबकि श्रीलंका की टीम खाता खोलने के इरादे से उतरेगी और टूर्नामेंट के पिछले सत्र में भारत के खिलाफ 0-3 की हार को भुलाना चाहेगी।
 
आईसीसी महिला चैंपियनशिप में सभी 8 टीमें घरेलू और विरोधी के मैदान पर 3-3 मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं खेलेंगी। एकदिवसीय मैचों के बाद सर्दियों में होने वाले महिला विश्व टी-20 की तैयारी के लिए कई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
 
भारत बनाम श्रीलंका कार्यक्रम इस प्रकार है-
 
11 सितंबर- पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, गाले
 
13 सितंबर- दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, गाले
 
16 सितंबर- तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, कतुनायके
 
टीम इस प्रकार है-
 
मिताली राज (कप्तान), तान्या भाटिया, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, डी. हेमलता, मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
पांचवें टेस्ट में केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने विकेटों के पतझड़ को थामा