गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian pacers shines in the first hour of the second day of third test
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जनवरी 2022 (15:23 IST)

IND vs SA तीसरा टेस्ट: Day 2, पहले ही घंटे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने दो बार उखाड़े स्टंप्स

IND vs SA तीसरा टेस्ट: Day 2,  पहले ही घंटे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने दो बार उखाड़े स्टंप्स - Indian pacers shines in the first hour of the second day of third test
भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका में पिच खासी मदद कर रही है। जॉहन्सबर्ग में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के अंतिम सत्र को छोड़ दिया जाए तो भारतीय तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका में मेजबानों से भी ज्यादा घातक साबित हुए हैं।

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पर भी भारतीय गेंदबाजों ने पहले घंटे में शानदार गेंदबाजी का मुजायरा किया। पहले दिन 17 रनों पर अपने कप्तान का विकेट खोकर खेल रही दक्षिण अफ्रीका दूसरे दिन एक भी रन जोड़ने से पहले अपना दूसरा विकेट गंवा बैठी।
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन की अपनी दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज एडम मार्करम को बोल्ड कर दिया। इसके बाद रात्रि प्रहरी केशव महाराज ने पीटरसन के साथ थोड़ी देर तक साथ निभाया।


लेकिन मोहम्मद सिराज की जगह शामिल हुए उमेश यादव ने अपना कमाल दिखाया और केशव महाराज का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। महाराज ने अपनी क्षमता के मुताबिक 25 रन बनाए।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका 50 रनों से पहले ही 3 विकेट खो चुका है और उसके सामने  पहले टेस्ट जैसी स्थिति सामने खड़ी है। मेजबानों के सामने मुश्किल यह है कि अनुभवी कप्तान कल रात ही पवैलियन रवाना हो चुके हैं और बाकी बल्लेबाजों ने पिछले 2 टेस्ट मैचों में बड़ी पारियां नहीं खेली है।
ये भी पढ़ें
1 साल बाद भारत की ऑस्ट्रेलया पर ऐतिहासिक जीत को 4 एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री में पिरो लाया है सोनी नेटवर्क