चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान में नहीं जाएगी भारतीय टीम, इन 2 देंशों का दिया प्रस्ताव
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सरकार के इशारे का भी इंतजार नहीं किया है और भारतीय टीम को चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी। यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ा झटका है।
पिछले साल एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप की मेजबानी दी थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एतराज के बाद यह टूर्नामेंट हायब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ऐसी कोई योजना अपनाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक भारत चाहता है कि उसके मैच या तो संयुक्त अरब अमीरात या फिर श्रीलंका में खेले जाएं। ऐसे में 7 टीमों को भारत और अन्य टीमों से खेलने के लिए लगातार उड़ाने भरनी पड़ेगी।
इस पेचीदा मसले का हल कैसे निकलेगा यह अंत में पता पड़ेगा लेकिन फरवरी 2025 तक आयोजन की कहानी में कई मोड़ देखने को मिलेंगे।