भारत दौरे से बाहर न्यूजीलैंड के नीशम और नील
वेलिंगटन। ऑलराउंडर जेम्स नीशम और बल्लेबाज़ नील ब्रूम अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) के कोच माइक हैसन ने जो शुरुआती कीवी टीम घोषित की है, उसमें नीशम और नील दोनों को शामिल नहीं किया गया है। हैसन ने अभी नौ सदस्यीय टीम की घोषणा की है जबकि बाकी के छह खिलाड़ियों को मौजूदा भारत दौरे पर आईन्यूजीलैंड 'ए' टीम से चुना जाएगा।
नीशम और नील दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल थे लेकिन न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह नॉकआउट दौर तक भी नहीं पहुंच सकी थी। ऑलराउंडर नीशम ने तीन पारियों में 47 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में कोई विकेट तक नहीं ले सके थे जबकि नील ने 20.33 के औसत से मात्र 61 रन ही बनाए थे।
कोच ने साफ किया कि नीशम और नील को अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। वहीं हैसन ने कहा कि नील को मध्यक्रम में अपने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है।
उन्होंने कहा यह जेम्स और नील के लिए दु:खद है।, लेकिन हमने उनसे बात की है और उन्हें कई विभागों में सुधार की सलाह दी है। हमें यकीन है कि दोनों ग्रीष्मकालीन सत्र में वापसी करेंगे।
हैसन ने बताया कि न्यूजीलैंड 'ए' टीम भारत में खेल रही है और उनके लिए बाकी के खिलाड़ियों को उसमें से चुनना ज्यादा बेहतर विकल्प है। विकेटकीपर के लिए पहले ही ट्रायल चल रहा है क्योंकि भारत दौरे में तीन विकेटकीपर गए हैं जिनमें टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स और टिम सिफर्ट शामिल हैं जबकि टॉम लाथम डरहम से वापिस आकर ट्रेनिंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा हमने भारत दौरे के लिए नौ खिलाड़ियों को चुन लिया है जिनके पास भारत में खेलने का अनुभव पहले ही है और बाकी के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड 'ए' टीम से चुना जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवर सीरीज़ अगले महीने से शुरू होगी, जिसमें 22 अक्टूबर को मुंबई में पहला वनडे खेला जाएगा जबकि ट्वंटी 20 सीरीज़ एक से सात नवंबर के बीच होगी। कीवी टीम 12 अक्टूबर को भारत के लिए रवाना होगी।
नौ सदस्यीय टीम इस प्रकार है - केन विलियम्स (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्तिल, टॉम लाथम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी और रॉस टेलर। (वार्ता)