Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और ऑलराउंडर शोएब मलिक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा का तलाक हुआ था, वजह थी  Extra marital affair। अब एक और पूर्व ऑलराउंडर का निकाह इस कारण ही खतरे में बताया जा रहा है।
				  																	
									  गौरतलब है कि इमाद वसीम 26 अगस्त  2019 को इस्लामाबाद में सानिया अशफाक से निकाह किया था। सानिया अशफाक ने LUMS से पोस्ट ग्रेजुएशन और लंदन से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। वे आर्थिक मामले की शोधकर्ता हैं।				  
				  						
						
																							
									  
हालांकि अब इस रिश्ते में दरार आ गई है जिसका कारण है इमाद वसीम का सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नायला राजा के साथ Extra marital affair। हालांकि नायला राजा ने इसको सफेद झूठ बताया है लेकिन सानिया के सोशल मीडिया स्टेटस कुछ और इशारा कर रहे हैं।				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  उन्होंने हाल ही में इंस्टा पर लिखा कि मेरी चुप्पी को समझौता ना समझा जाए, सबूत है मेरे पास बस सही पल का इंतजार है। वहीं उनके बेटे जयान के जन्म पर उन्हें लिखा था कि मैंने तुम्हें अकेले कोख में पाला है जिसमें इमाद का जिक्र नहीं था।
	
ऐसा रहा इमाम का करियर				  																	
									  इमाद वसीम का जन्म 18 दिसम्बर 1988 को स्वानसी, ग्लेबॉर्गन, वेल्स में हुआ। इमाद ने पाकिस्तान की तरफ से 55 वनडे मैचों में 986 रन बनाए और 44 विकेट हासिल किए। वे पाकिस्तान के लिए 75 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 554 रन ठोंके और 73 विकेट अपने नाम किए।				  																	
									  
दो बार संन्यास लिया इमाद वसीम नेइमाद ने पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के बाद इस प्रारुप से चले गए थे।हालांकि उन्होंने टी-20 विश्वकप में वापसी की और फ्लॉप होकर वापस संन्यास ले लिया। उन्होंने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में मैच खेला।