• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hindu mahasabha opposes india vs bangladesh 6th october match in gwalior, writes a letter to pm modi with blood
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 21 अगस्त 2024 (17:13 IST)

ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच पर संकट के बादल, हिंदू महासभा ने PM मोदी को लिखा खून से पत्र

ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच पर संकट के बादल, हिंदू महासभा ने PM मोदी को लिखा खून से पत्र - Hindu mahasabha opposes india vs bangladesh 6th october match in gwalior, writes a letter to pm modi with blood
India vs Bangladesh 1st T20 Gwalior : ग्वालियर में 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसे लेकर विरोध खत्म नहीं हो रहा है। हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने बुधवार को कहा था कि उसने पड़ोसी देश में "हिंदुओं के नरसंहार" का विरोध करने के लिए अक्टूबर में ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध किया है और अगर इसे नहीं रोका गया तो इसके कार्यकर्ता आयोजन स्थल को नुकसान पहुंचाएंगे और पिच खोद डालेंगे।

अब हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मैच को रोकने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर भेजा है। संगठन ने इस बात पर जोर दिया कि यदि कोई हिंसा होती है, तो जिम्मेदारी बीसीसीआई और जिला प्रशासन की होगी।

शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद, बांग्लादेश से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं।

उन्होंने जय शाह से आग्रह किया है कि मैच न हो, उन्होंने अपनी मांग के प्राथमिक कारणों के रूप में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ चल रही हिंसा, जिसमें हत्याएं, हमले, हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त और महिलाओं के बलात्कार शामिल हैं।

महासभा के उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दक्षिणपंथी (Right-Wing) संगठन हर तरह से मैच का विरोध करेगा।
 
उन्होंने कहा, शांति बनाए रखने के लिए मैच रद्द किया जाना चाहिए अन्यथा देश में अशांति होगी, उन्होंने कहा "बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है...मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. इसलिए, हिंदू महासभा ने फैसला किया है कि ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध किया जाएगा, ”
 
सचिन के दोहरे शतक जड़ने के बाद ग्वालियर को 14 साल बाद मिला मेजबानी का मौका
 
14 साल बाद ग्वालियर को अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है।  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बताया था कि ग्वालियर 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा क्योंकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा धर्मशाला स्टेडियम (HPCA) में नवीनीकरण (Renovation) किया जा रहा है।
 
बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा था, ‘‘भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले छह अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा इस स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में नवीनीकरण का काम किया जा रहा है जिससे अब यह मैच ग्वालियर में होगा।’’
 
 
ग्वालियर में 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था।   2010 से 2023 तक कोई यहां कोई मैच नहीं खेला गया।