मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gillespie impressed by Ishant's urge to learn
Written By
Last Updated : रविवार, 19 अप्रैल 2020 (21:50 IST)

जब ईशांत की सीखने की ललक से प्रभावित हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी

जब ईशांत की सीखने की ललक से प्रभावित हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी - Gillespie impressed by Ishant's urge to learn
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इंग्लिश काउंटी में अपनी कोचिंग में खेलने वाले भारत के ईशांत शर्मा की सीखने की ललक को देखकर काफी प्रभावित हुए थे और वह मानते हैं कि चेतेश्वर पुजारा को कांउटी में खेलकर काफी अनुभव मिला।
 
ईशांत काउंटी में खेलने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके थे। अभी तक 97 टेस्ट में 297 विकेट चटका चुका यह भारतीय 2018 में ससेक्स काउंटी के लिए खेला था, तब गिलेस्पी उस टीम के कोच थे।
 
गिलेस्पी ने ‘काउ कार्नर क्रानिकल्स’ चैट शो में कहा, ‘आपको पता है कि ईशांत की किस चीज ने सचमुच मुझे प्रभावित किया, वह थी उनकी नई जानकारी हासिल करने की ललक, दूसरों को सुनने की इच्छा, सवाल पूछना, नई चीजों को आजमाना। क्योंकि कभी कभार जब आप सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी बन जाते हो तो आप अपनी ही तरह की चीजें करते हो।’
 
पिछले प्रथम श्रेणी सत्र के दौरान ईशांत ने भी स्वीकार किया था कि हर कोई उनकी समस्या के बारे में बात कर रहा था लेकिन वो गिलेस्पी ही थे, जिन्होंने उन्हें हल प्रदान किया था। गिलेस्पी ने कहा, ‘खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और यह ठीक है। लेकिन ईशांत जानते थे कि उन्हें अच्छी गेंदबाजी करनी है। वह यह भी जानते थे कि वह बेहतर गेंदबाज बनना चाहता था। ’’
 
भारत ने 2018 में उस सत्र में इंग्लैंड का दौरा किया था और गिलेस्पी को लगता है कि ईशांत को इस अनुभव का फायदा मिला। उन्होंने यह भी कहा कि ईशांत ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया।
 
गिलेस्पी एक अन्य भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के साथ काम कर चुके है, जिन्हें उन्होंने यॉर्कशायर की काउंटी टीम में कोचिंग दी थी। उन्होंने पुजारा की भी काफी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा, ‘यॉर्कशायर में पुजारा हमारी टीम में थे और मैं तब वहां मुख्य कोच था। हमें शीर्ष तीन में एक बल्लेबाज की जरूरत थी जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे लिए अच्छा खेले और अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ डटा रहे।’
 
पुजारा के 2015 में यॉर्कशायर की ओर से खेलने के बारे में बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा, ‘पुजारा उस स्थान के लिए बिलकुल फिट रहे। उसने इसे चुनौती के तौर पर लिया और इंग्लिश हालात में ड्यूक गेंद के खिलाफ चुनौती बतौर खिलाड़ी उसके लिए अच्छी परीक्षा रही। यह उसके लिए अच्छा अनुभव रहा।’ गिलेस्पी को लगता है कि काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को काफी मदद मिली।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना महामारी ने सिखाया कि प्रकृति से खिलवाड़ कभी नहीं करें : समीर वर्मा