गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. chandimal out of third test appeal against suspension dismissed
Written By
Last Modified: दुबई , शनिवार, 23 जून 2018 (14:21 IST)

बॉल टैंपरिंग: चांदीमल की अपील खारिज, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे

बॉल टैंपरिंग: चांदीमल की अपील खारिज, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे - chandimal out of third test appeal against suspension dismissed
दुबई। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल वेस्टइंडीज के खिलाफ आज बारबडोस में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में उन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंधित करने के आईसीसी के फैसले के खिलाफ उनकी अपील खारिज हो गई है।
 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा कि,‘न्यायिक आयुक्त माइकल बेलोफ ने दिनेश चांदीमल की अपील खारिज कर दी है। श्रीलंका के कप्तान को शनिवार को सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान गेंद की स्थिति बदलने का दोषी पाया गया था।’
 
आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने गेंद पर बाहरी पदार्थ लगाकर उसकी स्थिति में बदलाव का प्रयास करने का दोषी पाए जाने पर चांदीमल को दो निलंबन अंक दिए थे जो एक टेस्ट या दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंध के बराबर हैं। साथ ही चांदीमल पर उनकी मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था।
 
दिनेश चांदीमल हालांकि अब तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएगा जो कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। मेजबान टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
 
हालांकि आईसीसी ने श्रीलंका के कोच चंडिका हथुरुसिंघे और मैनेजर असांका गुरुसिन्हा को तीसरे टेस्ट में अपनी जिम्मेदारियां निभाने की स्वीकृति दे दी है क्योंकि इन दोनों ने दूसरे टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरकर खेल की भावना के विपरीत काम करने के आरोप स्वीकार कर लिए हैं।
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने मंगलवार को इन पर आरोप लगाए थे। शुरुआती सुनवाई के बाद आईसीसी ने 10 जुलाई को अगली सुनवाई का फैसला किया जिसके बाद सजा पर फैसला होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : ‘नस्ली’ ट्वीट से प्रेरणा लेकर जापान को हराने उतरेगा सेनेगल