मंगलवार, 24 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket Australia ceo James Suderland resigns
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जून 2018 (12:48 IST)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को फिर झटका, सीईओ ने दिया इस्तीफा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को फिर झटका, सीईओ ने दिया इस्तीफा - cricket Australia ceo James Suderland resigns
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए मुशकिलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने बुधवार को घोषणा की कि गेंद से छेड़खानी विवाद और खिलाड़ियों के साथ भुगतान विवाद के मद्देनजर वो पद से इस्तीफा देंगे। सदरलैंड ने यह साफ किया कि एक साल के अंदर वह अपना पद छोड़ देंगे। 
 
 पिछले 17 साल से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी सदरलैंड ने 12 महीने का नोटिस दिया है और उनका विकल्प मिलने तक वो कार्यरत रहेंगे। जेम्स सदरलैंड ने कहा, कि 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ करीब 20 साल के बाद अब विदा लेने का यह सही समय है।'
इस साल मार्च  महीने में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पर गेंद से छेड़खानी का दोषी पाया गया, तब सदरलैंड पर काफी दबाव बन गया था। इन तीनों  खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा और तत्कालीन कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेरेन लेहमैन ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि जेम्स सदरलैंड पद पर बने रहे और उन्होंने अब यह भी कहा कि उनके इस्तीफा का बॉल टेंपरिंग से कोई लेना-देना नहीं है।
 
जेम्स सदरलैंड ने कहा, 'बॉल टेम्परिंग उस समय का बड़ा मसला था । इस घटना की वजह से इस्तीफे का फैसला नहीं लिया है।' पूर्व लेखाकार और मध्यम तेज गेंदबाज सदरलैंड ने फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। वह 1998 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के महाप्रबंधक बने थे। इसके तीन साल बाद वह मुख्य कार्यकारी बने।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व कप में जाने से पहले वेश्याओं के साथ पार्टी, मच गया बवाल