गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Boxing Day Test can have up to 30 thousand viewers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (16:15 IST)

बॉक्सिंग डे टेस्ट : 30 हजार तक हो सकते हैं दर्शक, पाबंदी पर मिली रियायत

बॉक्सिंग डे टेस्ट : 30 हजार तक हो सकते हैं दर्शक, पाबंदी पर मिली रियायत - Boxing Day Test can have up to 30 thousand viewers
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30 हजार भी हो सकती है, क्योंकि विक्टोरिया सरकार ने गुरुवार को दर्शक संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी।कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की श्रृंखला के जरिए मैदान पर दर्शक लौटे।

बॉक्सिंग डे टेस्ट 25 से 30 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाता है। पहले इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत यानी 25 हजार दर्शकों के प्रवेश की अनुमति थी। अब इसे बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। पिछले 40 दिन में प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, हमें खुशी है कि इतने सारे दर्शकों का एमसीजी पर स्वागत करेंगे। खासकर तब जबकि विक्टोरिया के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर को एडीलेड में दिन-रात के टेस्ट से शुरू होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली एकदिवसीय में इस दशक के सबसे प्रभावशाली भारतीय खिलाड़ी : गावस्कर