• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bcci official reveals why mahendra singh dhoni dropped from indian t20 team ms dhoni
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (10:41 IST)

BCCI के अधिकारी का बड़ा खुलासा, विराट-रोहित की रजामंदी से हुआ धोनी को टी-20 से बाहर करने का फैसला

BCCI के अधिकारी का बड़ा खुलासा, विराट-रोहित की रजामंदी से हुआ धोनी को टी-20 से बाहर करने का फैसला - bcci official reveals why mahendra singh dhoni dropped from indian t20 team ms dhoni
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 के लिए टीम का ऐलान किया। इस ऐलान में सबसे चौंकाने वाला फैसला था टी-20 टीम में महेंद्र सिंह धोनी का शामिल नहीं होना। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दोनों की टी-20 सीरीज में धोनी को स्थान नहीं मिला। महेन्द्र सिंह धोनी अगले छ: टी-20 मैच नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने खुलासा किया कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से बात करने के बाद ही महेन्द्रसिंह धोनी को टी-20 से बाहर किया गया। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी वन-डे सीरीज की टीम का ऐलान नहीं किया गया है। महेंद्रसिंह धोनी को टी-20 टीम में जगह नहीं मिल पाने के कारण उनके प्रशंसक काफी उदास हैं। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि  'यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया में साल 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में धोनी नहीं खेलेंगे लिहाजा उन्हें टीम में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं था। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने इस पर काफी बात की है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी चयन समिति की बैठक में मौजूद थे। अधिकारी ने कहा कि 'क्या आपको लगता है कि उनकी रजामंदी के बिना चयनकर्ता यह फैसला ले सकते थे।
 
 इंग्लैंड में विश्व कप में धोनी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे, लेकिन बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा कि वेस्टइंडीज के साथ बाकी बचे मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता था।
अगले दो महीने तक उन्हें मैच अभ्यास भी नहीं मिल सकेगा, क्योंकि भारत अगले वनडे जनवरी से मार्च के बीच खेलेगा। चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद विकेटकीपर के रूप में दूसरे विकल्प पर बात कर चुके हैं और ऋषभ पंत पर टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है। अब बड़ा सवाल यह कि क्या धोनी का क्रिकेट करियर समाप्त हो चुका है। चयनकर्ताओं को धोनी की बल्लेबाजी पर अब भरोसा नहीं रहा है।
 
टेस्ट से संन्यास के फैसले से सभी थे हैरान : धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने या सीमित ओवरों में कप्तानी छोड़ने का फैसला भले ही अचानक लिया हो लेकिन उन्हें करीब से जानने वालों को पता है कि इसके पीछे कितना सोच विचार किया गया होगा।
 
विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन यह नहीं भुलाया जा सकता कि टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने कैसे एक झटके में संन्यास ले लिया था। एक श्रृंखला के बीच में और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जिसमें कोई संकेत नहीं दिया गया। बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति से इसकी जानकारी मिली। महेंद्र सिंह धोनी का जहां तक सवाल है तो वह कुछ भी और कभी भी अप्रत्याशित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत नहीं आएंगे डोनाल्ड ट्रंप