• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar azam scored his 10th century in t20 cricket in LPL, joins Chris Gayle in the elite list
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (16:27 IST)

Babar Azam ने Virat को किया पीछे, Chris Gayle के साथ हुए इस Elite List में शामिल

Babar Azam ने Virat को किया पीछे, Chris Gayle के साथ हुए इस Elite List में शामिल - Babar azam scored his 10th century in t20 cricket in LPL, joins Chris Gayle in the elite list
Babar Azam 10th Century (LPL) : पाकिस्तानी क्रिकेटर Babar Azam ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में एक धमाकेदार पारी खेल नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) के एक शतकीय पारी खेल वे एक Elite Club में शामिल हो गए हैं।

Srilanka के Pallekele International Cricket Stadium में सोमवार को Colombo Strikers और Galle Titans के बीच मैच खेल गया था जिसमे Colombo Strikers की तरफ से खेल रहे Babar Azam ने 59 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीतने में तो मदद की ही लेकिन वे अपने T-20 Career का 10वा शतक जड़ Chris Gayle के साथ एक Elite Club में शामिल हो गए हैं।

बाबर का उनके टी20 क्रिकेट करियर में यह 10वां शतक है और वह Chris Gayle के बाद T20 Cricket में 10 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं वहीँ विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 8 शतक लगाए हैं। 

T20 Cricket में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी: 
  • Chris Gayle - 22 शतक 
  • Babar Azam- 10 शतक 
  • M Klinger- 8 शतक 
  • David Warner- 8 शतक 
  • Virat Kohli- 8 शतक
 
 
तैयारी में जुटे हुए हैं बाबर
 
एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान श्रीलंका में तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला भी खेलेंगे। इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप भारत में खेला जाना है और बाबर एशियाई परिस्थितियों में होने वाले इन आयोजनों के लिये खुद को तैयार करना चाहते हैं।
 
LPL में बाबर आज़म की टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स की कप्तानी निरोशन डिकवेला कर रहे हैं। इसके अलावा लीग में कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली दांबुला ऑरा, दसुन शनाका की कप्तानी वाली गॉल टाइटंस, वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली बी-लव कैंडी और दिग्गज श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा के नेतृत्व वाली गत चैंपियन जाफना किंग्स शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
खेल मंत्री ने संन्यास लिया वापस, अभी भी है क्रिकेट के मैदान पर वापसी की आस