• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia cup postponed again now may take place in year 2023
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 मई 2021 (21:38 IST)

फिर रद्द हुआ एशिया कप, अब साल 2023 में ही होने की उम्मीद

फिर रद्द हुआ एशिया कप, अब साल 2023 में ही होने की उम्मीद - Asia cup postponed again now may take place in year 2023
कोलंबो:पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया।
 
आखिरी बार 2018 में हुआ एशिया कप जून में हुआ था,भारत ने अंतिम गेंद पर बांग्लदेश को 3 विकेट से हराकर सातवीं मर्तबा एशिया कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने घोषणा की कि उनके लिये टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है।डिसिल्वा ने कहा ,‘‘ मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा।’’
 
टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था लिाहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया।’’अब यह टूर्नामेंट 2023 वनडे विश्व कप के बाद ही संभव हो सकेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है।
 
आईपीएल 2020 के लिए विंडो प्राप्त करने के लिए सितंबर में हुआ था रद्द
 
कोरोनाकाल में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सितंबर 2020 में एशिया कप के रद्द होने की घोषणा की, जिसका आयोजन सितंबर में किया जाना था।
 
पाकिस्तान के पास 6 टीमों के महाद्वीपीय टूर्नामेंट के मेजबानी अधिकार थे लेकिन उम्मीद थी कि इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। गांगुली ने इस्ंटाग्राम लाइव सत्र में ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा था, ‘एशिया कप रद्द हो चुका है।' एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल कराने का समय मिल गया था।
 
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पहले कहा था कि लुभावने आईपीएल टूर्नामेंट को आयोजित कराने के लिए एशिया कप की तारीखों में किसी भी तरह के बदलाव का वे विरोध करेंगे।लेकिन इस विरोध का कोई फायदा नहीं हुआ।
 
दो बार से बदला था प्रारूप 
 
साल 2014 के बाद एशिया कप के प्रारूप में बदलाव किया गया था। जिस साल टी-20 विश्वकप है उस साल यह टूर्नामेंट टी-20 मैचों का किया गया। साल 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को उसी के घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हरा कर यह कप जीता था। इस साल भी यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में ही होना था क्योंकि टी-20 विश्वकप इस साल आयोजित होना है।
 
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए तैनात होंगे अतिरिक्त चिकित्साकर्मी, IOC ने की पेशकश