शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashwin has not always got enough credit for what he is says AB de Villiers IND vs ENG
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (11:49 IST)

R Ashwin के बारे में AB de Villiers का बड़ा बयान, नहीं मिला समुचित श्रेय

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया

R  Ashwin के बारे में AB de Villiers का बड़ा बयान, नहीं मिला समुचित श्रेय - Ashwin has not always got enough credit for what he is says AB de Villiers IND vs ENG
AB de Villiers on Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test Series : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर को जितना श्रेय मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला।
 
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया।
 
AB de Villiers ने अपने Youtube Channel पर कहा,‘‘क्या शानदार उपलब्धि है। बधाई अश्विन। आप उन खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हो जिनके खिलाफ मैं खेला हूं। आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में भारतीय क्रिकेट टीम की अमूल्य संपत्ति हो।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘वह इस खेल का दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जो भूमिका निभाई उसका उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला।’’ 

"उसके पास कैरम बॉल और लेग स्पिन भी है - वह सभी प्रकार की गेंदें फेंकता है। हालांकि, उसकी ताकत उसकी सटीकता, खेल का ज्ञान और धैर्य है।
 
"उस पर दबाव बनाना उसका मुकाबला करने का सबसे अच्छा तरीका है। उसे अनुमान लगाएं कि उसे कितनी लंबाई में गेंदबाजी करने की जरूरत है।"
 
"आप विकेट के नीचे आकर, अपनी क्रीज में पीछे रहकर, अपने आप को थोड़ा सा मौका देकर, ऑफ साइड में आकर और  लेग साइड पर काम करके ऐसा कर सकते हैं।"
ये भी पढ़ें
FIH Pro League: भारत शूटआउट में नीदरलैंड से 2-4 से हारा