• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashok Dinda fumes at trolling
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (13:00 IST)

IPL टीम ने लिखा डिंडा एकेडमी तो भड़क गए गेंदबाज अशोक डिंडा और मजाक बनाने वालों को दिया जवाब

IPL टीम ने लिखा डिंडा एकेडमी तो भड़क गए गेंदबाज अशोक डिंडा और मजाक बनाने वालों को दिया जवाब - Ashok Dinda fumes at trolling
जैसे ही कोई गेंदबाज महंगा साबित होता है सोशल मीडिया उसे डिंडा एकेडमी में दाखिला दे देती है। अशोक डिंडा एक समय पर भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज रह चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया है कि अशोक डिंडा के पूरे संघर्ष और प्रतिभा का मजाक बनाने पर तुला रहता है।
 
फेसबुक पर ऐसे बहुतेरे पेज हैं जिनका नाम हैडिंडा पेस अकेडमी और डिंडा पेस अकेडमी 2.0, यह गेंदबाज अशोक डिंडा की ट्रोलिंग करने के लिए बनाया गया है।यही नहीं कोई भी गेंदबाज जब ज्यादा रन लुटाता है तो उसे अशोक डिंडा से जोड़ दिया जाता है। उमेश यादव , इशांत शर्मा, संदीप शर्मा और वरुण एरॉन न जाने कितने ही  खराब गेंदबाजी प्रदर्शन को अशोक डिंडा से जोड़ा गया है।
 
अब तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी फ्रेंचाइजी भी उतर आई. 24 अप्रैल की रात को  किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ आरसीबी के उमेश यादव ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 3 विकेट इसके बाद फ्रैंचाइज के ऑफिशयल हैंडल से ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा- डिंडा अकेडमी? ये क्या है? साथ में उमेश यादव का फोटो भी डाला।
 
कई दिनों से उमेश यादव को डिंडा अकेडमी का छात्र कहा जा रहा था। मगर जैसे ही उमेश ने 3 विकेट झटके तो आरसीबी ने भी ट्रोलर्स को ट्रोल करने के लिए कहा कि उमेश डिंडा एकेडमी को जानते नहीं। हालांकि थोड़ी देर बार यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
 
यह वाक्या अशोक डिंडा को परेशान कर गया। 35 साल के गेंदबाज अशोक डिंडा ने इसके जवाब में सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लिखी - मुझसे नफरत करने वालों को समझने की सहूलियत हो इसके लिए कुछ आंकड़े दे रहा हूं. अपने विचारों पर जरा गौर करो, ये सच्चाई नहीं हैं.” .
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया को ड्रग्स के मामले में 2 साल की सजा