गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. A Juicy track awaits India and Australia at the optus stadium
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2024 (13:28 IST)

AUSvsIND के पर्थ टेस्ट की पिच की तस्वीर हुई वायरल, यह बोले क्यूरेटर

बेमौसम बरसात के बाद वाका के क्यूरेटर को पर्थ की पिच पर घुमावदार दरारों की उम्मीद नहीं

AUSvsIND के पर्थ टेस्ट की पिच की तस्वीर हुई वायरल, यह बोले क्यूरेटर - A Juicy track awaits India and Australia at the optus stadium
वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने बुधवार को कहा कि पर्थ में बेमौसम की बारिश से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट की पिच की तैयारी पर असर पड़ा है और उन्हें इस पर ‘घुमावदार दरारें’ बनने की उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बावजूद पिच से काफी उछाल मिलेगा।

आप्टस स्टेडियम या वाका मैदान की पिचें अपनी रफ्तार और उछाल के लिये मशहूर हैं और सूखे हालात में बनने वाली दरारों से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है।

यहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और मंगलवार को पिच पर पूरे दिन कवर बिछे थे जिससे क्यूरेटरों को तैयारी के लिये समय नहीं मिल सका।

मैकडोनाल्ड ने शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा ,‘‘ पारंपरिक तैयारी नहीं हो सकी है। कल पूरे दिन पिच पर कवर बिछे थे । अब अगले दो दिन हम जल्दी तैयारी शुरू करेंगे।’’

मैच के दिन पर पिच में नमी बनी रहने की उम्मीद है जिससे टेस्ट के पांच दिन इसके टूटने की संभावना नहीं है।
क्यूरेटर ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि अब यह पिच टूटेगी। इस पर घुमावदार दरारें पड़ने की संभावना नहीं है लेकिन घास उगने से समान उछाल मिलेगा।’’
मौसम विभाग ने शुक्रवार के बाद से आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है लेकिन तापमान बढ सकता है। मैकडोनाल्ड ने जल्दी से धूप खिलने की उम्मीद जताई ताकि पर्थ की पारंपरिक पिच तैयार की जा सके।

पाकिस्तान ने हाल ही में एक वनडे में आस्ट्रेलिया को यहां 140 रन पर आउट किया था। तब पिच पर चार एमएम घास थी लेकिन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान यह दुगुनी हो सकती है।

मैकडोनाल्ड ने कहा ,‘‘ पिछली बार आठ से 10 एमएम थी। हम अपनी क्यूरेटर टीम से बात कर रहे हैं कि क्या हो सकता है। यह तय है कि पिच में अच्छी रफ्तार और उछाल होगी। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
रवि शास्त्री को जायसवाल पर पूरा भरोसा, कहा भूख और जुनून उसकी आंखों में दिखता है