• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. cmat 2020 results date check schedule for answer key other updates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (19:11 IST)

CMAT 2020 : 1-2 दिन में जारी हो सकती है Answer key, आपत्ति पर ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत

CMAT 2020 : 1-2 दिन में जारी हो सकती है Answer key, आपत्ति पर ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत - cmat 2020 results date check schedule for answer key other updates
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को कॉमन में मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2020) का आयोजन किया।
 
एनटीए ने Answer key घोषित जारी करने के लिए कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है। पिछले वर्ष परीक्षा के दूसरे या तीसरे दिन आसंर की cmat.nta.nic.in पर जारी होने का अनुमान है।
 
स्टूडेंट्‍स इस वेबसाइट लगातार देखते रहें। परीक्षा के लिए 74,486 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे परीक्षा का आयोजन किया गया।
 
Answer key आने के बाद अगर स्टूडेंट्‍स को आपत्ति है तो वह इसकी ऑनलाइन शिकायत करवा सकते हैं।
 
परीक्षा के परिणाम 7 फरवरी 2020 को आ सकते हैं। खबरों के अनुसार परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार के पेपर कठिन नहीं थे। उन्हें सफलता की उम्मीदें हैं।
 
क्या है CMAT : सीमैट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षण है जो विभिन्न एमबीए या प्रबंधन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा देशभर के सभी एआईसीटीई अनुमोदित पाठ्यक्रमों में मान्य है। CMAT स्कोर को IIM द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है।