मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Wholesale inflation rose to 2.61 percent in May
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (14:40 IST)

थोक मुद्रास्फीति बढ़ी, मई में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 2.61 प्रतिशत रही

थोक मुद्रास्फीति बढ़ी, मई में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 2.61 प्रतिशत रही - Wholesale inflation rose to 2.61 percent in May
inflation : खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जियों और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण थोक मुद्रास्फीति मई में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 2.61 प्रतिशत हो गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 1.26 प्रतिशत थी। मई 2023 में यह शून्य से नीचे 3.61 प्रतिशत रही थी।

 
इन कारणों से कीमतों में वृद्धि रही : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक बयान में कहा कि मई 2024 में मुद्रास्फीति बढ़ने का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों के विनिर्माण, कच्चे पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, खनिज तेल, अन्य विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि रहा। आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति मई में 9.82 प्रतिशत बढ़ी जबकि अप्रैल में यह 7.74 प्रतिशत थी।
 
मई में सब्जियां 32.42 प्रतिशत महंगी रहीं : मई में सब्जियों की महंगाई दर 32.42 प्रतिशत रही, जो अप्रैल में 23.60 प्रतिशत थी। प्याज की महंगाई दर 58.05 प्रतिशत जबकि आलू की महंगाई दर 64.05 प्रतिशत रही। दालों की महंगाई दर मई में 21.95 प्रतिशत रही। ईंधन एवं बिजली क्षेत्र में मुद्रास्फीति 1.35 प्रतिशत रही, जो अप्रैल के 1.38 प्रतिशत से मामूली कम है। विनिर्मित उत्पादों में मुद्रास्फीति 0.78 प्रतिशत रही, जो अप्रैल में शून्य से नीचे 0.42 प्रतिशत थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रिटेल इनवेस्टरों को NSE प्रमुख की चेतावनी, बताया कैसे करें शेयरों में निवेश?