गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Whatsapp, Abhijit Bose
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 नवंबर 2018 (20:06 IST)

व्हाट्सएप ने अभिजीत बोस को बनाया स्थानीय प्रमुख

व्हाट्सएप ने अभिजीत बोस को बनाया स्थानीय प्रमुख - Whatsapp, Abhijit Bose
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने भारत सरकार की विभिन्न मांगों में से एक महत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए अभिजीत बोस को स्थानीय प्रमुख नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा कि बोस अगले साल की शुरुआत में कंपनी से जुड़ेंगे। वे कैलिफोर्निया से इतर गुरुग्राम में नई टीम तैयार करेंगे।
 
 
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी मैट इदेमा ने कहा कि व्हाट्सएप भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम ऐसे उत्पाद तैयार करने को उत्साहित हैं, जो लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने में मददगार हो और भारत की तेजी से बढ़ रही डिजिटल अर्थव्यवस्था को समर्थन देता हो। उन्होंने कहा कि एक सफल उद्यमी होने के नाते बोस यह जानते हैं कि अर्थपूर्ण भागीदारियां कैसे तैयार की जाती हैं, जो देशभर में कंपनियों को मदद करे।
 
यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब सरकार फर्जी खबरों पर रोक लगाने को लेकर कंपनी पर दबाव डाल रही है। सरकार ने व्हाट्सएप को एक स्थानीय दल बनाने को भी कहा था, जो शिकायतों को दूर कर सके। बोस ईजटैप के सहसंस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के झालखम्हार में हुआ सर्वाधिक 96.55 प्रतिशत मतदान