• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sensex at all-time high in Muhurat trading, Nifty also bounces
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 नवंबर 2020 (22:05 IST)

मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी में भी उछाल

मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी में भी उछाल - Sensex at all-time high in Muhurat trading, Nifty also bounces
मुंबई। हिंदू संवत 2077 के प्रथम दिन शनिवार को आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।
 
मुहूर्त कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.98 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 43,637.98 अंक पर बंद हुआ। मुहूर्त कारोबार के दौरान यह अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई 43,830.93 तक पहुंच गया था।
 
इसी तरह एनएसई निफ्टी 60.30 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक से सबसे ऊंचे स्तर 12,780.25 पर बंद हुआ। मुहूर्त कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,828.70 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ।
 
इन शेयरों में रही तेजी : इस दौरान सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी में 1.17 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।
 
इनमें रही गिरावट : सिर्फ चार शेयर- पावरग्रिड, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस गिरकर बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों ने संवत 2077 के पहले सत्र में अपनी नई किताबें खोलीं और ऐसे में खरीदारी देखने को मिली।
 
बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक हरे निशान में बंद हुए और तेल तथा गैस, दूरसंचार, उद्योग, रियल्टी, टेक और ऊर्जा क्षेत्रों में खासतौर से खरीदारी देखने को मिली। मुहूर्त कारोबार में बीएसई के स्मॉल-कैप सूचकांक में 0.84 फीसदी और मिडकैप सूचकांक में 0.62 फीसदी की बढ़त हुई।
 
घरेलू बाजार में पारंपरिक हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के मौके पर हर साल दिवाली के दिन एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार का आयोजन किया जाता है।
 
संवत 2076 में बीएसई सेंसेक्स कुल मिला कर 4,384.94 अंक या 11.22 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी में 1,136.05 अंक या 9.80 प्रतिशत की तेजी आई। बीएसई और एनएसई सोमवार (16 नवंबर) को 'दिवाली बालीप्रतिपदा' के अवसर पर बंद रहेंगे।
 
 
मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास : दरअसल, दीपावली के दिन मुहूर्त सौदे शुरू होने से पहले कारोबारी अपने बही-खातों की पूजा करते हैं। बीएसई में मुहूर्त कारोबार की शुरुआत 1957 में हुई थी, जबकि एनएसई में 1992 से। बीएसई और एनएसई में दिवाली के दिन एक घंटे के मुहूर्त कारोबार होता है। 
 
ये भी पढ़ें
एलओसी पर गोलाबारी को लेकर भारत की पाक को दो टूक