• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI's profit up in second quarter to Rs 5,246 crore
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 नवंबर 2020 (15:53 IST)

SBI का मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 5,246 करोड़ रुपए हुआ

SBI का मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 5,246 करोड़ रुपए हुआ - SBI's profit up in second quarter to Rs 5,246 crore
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को बताया कि 30 सितंबर को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान फंसे हुए कर्ज में कमी के चलते उसका संचयी शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 5,246.88 करोड़ रुपए हो गया।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 3,375.40 करोड़ रुपए था। एसबीआई समूह की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 95,373.50 करोड़ रुपए हो गई, जो 1 साल पहले की समान अवधि में 89,347.91 करोड़ रुपए थी।
 
बैंक ने बताया कि 30 सितंबर 2020 तक कुल कर्ज के मुकाबले उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 5.28 प्रतिशत रह गई, जो 1 साल पहले की समान अवधि में 7.19 प्रतिशत थी। इस दौरान शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.59 प्रतिशत रह गया, जो 1 साल पहले की समान अवधि में 2.79 फीसदी था।
एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ लगभग 52 प्रतिशत बढ़कर 4,574.16 करोड़ रुपए हो गया, जो 1 साल पहले की समान अवधि में 3,011.73 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल आय सितंबर 2020 तिमाही में बढ़कर 75,341.80 करोड़ रुपए हो गई, जो 1 साल पहले की समान अवधि में 72,850.78 करोड़ रुपए थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार चुनाव : मुजफ्फरपुर में रमई को 9वीं जीत की आस, दांव पर शर्मा की प्रतिष्ठा