मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. कोरोना का साइड इफेक्ट, आवासीय बिक्री जनवरी-मार्च में 5 प्रतिशत घटी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (16:24 IST)

कोरोना का साइड इफेक्ट, आवासीय बिक्री जनवरी-मार्च में 5 प्रतिशत घटी

Residential Sale | कोरोना का साइड इफेक्ट, आवासीय बिक्री जनवरी-मार्च में 5 प्रतिशत घटी
नई दिल्ली। रियल एस्टेट ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण देश के 8 बड़े शहरों में जनवरी-मार्च 2021 के दौरान आवासीय बिक्री 5 प्रतिशत घटकर 66,176 इकाई रही। रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि पिछले 6 महीनों के दौरान मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

 
इससे पहले आई एनारॉक और नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में बताया गया था कि समीक्षाधीन अवधि में बिक्री क्रमश: 29 प्रतिशत और 44 प्रतिशत बढ़ी। इसके विपरीत प्रॉपटाइगर का आंकड़ा काफी कम है।  रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भवन निर्माताओं ने प्राथमिक बाजार में 66,176 इकाइयों की बिक्री की, जो 1 साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑटो इंडस्ट्री पर जारी है कोरोना की मार, गिरावट के दौर में मारुति की बादशाहत बरकरार, FADA ने जारी किए आंकड़े