रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RBI social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (21:34 IST)

RBI का प्लान, सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को करेगा जागरूक

RBI का प्लान, सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को करेगा जागरूक - RBI social media
मुंबई। रिजर्व बैंक जल्द ही बैंकिंग और अपनी कार्यप्रणाली के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों का व्यापक तौर पर इस्तेमाल करेगा।
 
केंद्रीय बैंक ने 2017 में लोगों को बैंकिंग को लेकर जागरूक बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। रिजर्व बैंक इसके लिए मीडिया का इस्तेमाल करते रहा है और वित्त वर्ष 2018-19 में लोगों तक पहुंच बनाने के लिए उसने 241 करोड़ एसएमएस सहित विभिन्न प्रारूपों के संदेशों का सहारा लिया।
 
केंद्रीय बैंक ने समाज के सभी तबकों को जागरूक करने के लिए युवा आबादी को लक्ष्य करके यह कदम उठाया गया है। बड़े तबके तक संवाद के लिए लोकप्रिय सोशल मीडिया माध्यमों फेसबुक और ट्विटर का सहारा लिया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि आरबीआई और गवर्नर अलग-अलग ट्विटर हैंडल के साथ इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर सक्रिय हैं। आरबीआई का संचार विभाग अपने क्षेत्रीय केंद्रों और मुंबई एवं दिल्ली में पत्रकारों के लिए मीडिया कार्यशालाओं का आयोजन भी करेगा।