शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का निधन, कहे जाते थे भारत के वारेन बफेट
मुंबई। शेयर बाजार विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला का रविवार को मुंबई के ब्रिचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया। 62 वर्ष के झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता।
शेयर बाजार के किंग माने जाने वाले झुनझुनवाला ने हाल ही में अकासा एयरलाइंस लॉन्च की थी। 1985 में शेयर बाजार में 5 हजार रुपए के निवेश से शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला की नेटवर्थ 43.39 हजार करोड़ रुपए हैं।
झुनझुनवाला के निधन से शेयर बाजार निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा, एक बेटी और 2 बेटे हैं।
कहा जाता है कि जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते थे, झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते थे।