• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Diesel rates on 27 october
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (10:28 IST)

2 दिन बाद फिर महंगाई की मार, 27 दिन में 6.30 रुपए प्रति बढ़े पेट्रोल के दाम

2 दिन बाद फिर महंगाई की मार, 27 दिन में 6.30 रुपए प्रति बढ़े पेट्रोल के दाम - Petrol Diesel rates on 27 october
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर बने रहने के कारण घरेलू स्तर पर 2 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से आग लग गई। दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस महीने में अब तक पेट्रोल 6.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6.90 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
 
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 113.76 रुपए और डीजल 104.71 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 116.58 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 105.97 रुपए प्रति लीटर पर है। पटना में पेट्रोल 111.60 रुपए और डीजल 103.25 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 111.66 रुपए और डीजल 102.57 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत नरम पड़कर तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 85.78 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.64 प्रतिशत उतरने के बावजूद अक्टूबर 2014 के बाद सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर 84.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : मुंबई पहुंची NCB की विजिलेंस टीम, वानखेड़े पर लगे 25 करोड़ की वसूली के आरोपों की जांच