• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. merger of 10 public sector banks
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मार्च 2020 (16:00 IST)

1 अप्रैल से 6 सरकारी बैंक इतिहास के पन्नों में हो जाएंगे दर्ज

1 अप्रैल से 6 सरकारी बैंक इतिहास के पन्नों में हो जाएंगे दर्ज - merger of 10 public sector banks
नई दिल्ली। बढ़ती अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने और वैश्विक स्तर तक बड़े 
बैंक बनाने के उद्देश्य से सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर 4 बनाने के एक अप्रैल से प्रभावी होने के साथ ही 6 सरकारी बैंक इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएंगे। 
 
1 अप्रैल से जो बैंक इतिहास में दर्ज हो जाएंगे, उनमें इलाहाबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक, सिंडिकेट बैंक, 
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड इंडिया बैंक शामिल है। इस विलय के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी। 
 
बैंकों के विलय को लेकर रिजर्व बैंक भी अधिसूचना जारी कर चुका है। इसके तहत इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में और कॉर्पोरेशन बैंक एवं आंध्रा बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1 अप्रैल से विलय हो जाएगा।

1 अप्रैल से इलाहाबाद बैंक की शाखाएं इंडियन बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी। इसी तरह से कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक की शाखाएं भी यूनियन बैंक की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी। 

यूनाइटेड इंडिया बैंक तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखाएं पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी जबकि सिंडिकेट बैंक की शाखाएं केनरा बैंक की हो जाएंगी। इस तरह से देश में 10 बैंकों का विलय प्रभावी हो जाएगा। 
 
विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा बैंक बन जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक सबसे बड़ा बैंक है। तीसरे नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा आएगा।

केनरा बैंक चौथा बड़ा बैंक होगा जबकि यूनियन बैंक पांचवा बड़ा बैंक बन जाएगा। इलाहाबाद बैंक के विलय से इंडियन बैंक देश का सातवां बड़ा बैंक होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
JIO फोन ग्राहकों को मिलेगा 10 गुना फायदा, कंपनी का ऐलान, आसानी से घर बैठे करें रिचार्ज