सोने-चांदी के दामों में फिर उछाल, सोना 1000 व चांदी 175 रुपए महंगी हुई
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज गुरुवार को तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार 11 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.33% चढ़ा है यानी सोना 163.00 महंगा हुआ है। इसी के साथ आज 10 ग्राम सोने का भाव 49,017 रुपए पर पहुंच गया है, वहीं आज चांदी भी महंगी हुई है। चांदी की कीमत 175 रुपए यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 66053 रुपए पर पहुंच गई है।
पिछले साल 11 नवंबर को एमसीएक्स पर सोना 50,259 पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 62,097 रुपए पर ट्रेंड कर रही थी। इस हिसाब से वर्तमान में सोना सिर्फ 1000 रुपए ही सस्ता रह गया है। लेकिन चांदी की कीमत करीबन 4000 रुपए महंगी हुई है। बता दें कि शादी का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सोना चांदी के बढ़ते रेट आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।