• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. China made posts on Black top
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (10:50 IST)

LAC पर फिर हलचल, पैंगोंग झील के ब्लैक टॉप पर चीन ने फिर बनाईं पोस्टें

LAC पर फिर हलचल, पैंगोंग झील के ब्लैक टॉप पर चीन ने फिर बनाईं पोस्टें - China made posts on Black top
जम्मू। पैंगोंग झील का ब्लैक टॉप एरिया एक बार फिर से चर्चा में है। चीनी सेना ने भारतीय सेना के साथ हुए समझौते से पूर्व वाले स्थान पर अपनी पोस्टें फिर से बना ली हैं। यह दावा चीनी मीडिया द्वारा किया जा रहा है। आने वाले दिनों में चीनी सेना की कवायद भारतीय सेना के लिए भारी साबित हो सकती है।
 
ट्विटर आदि पर चीनी मीडिया द्वारा जारी किए जाने वाले फोटोग्राफ्स के साथ ही यह दावा किया गया है कि चीनी सेना ने कैलाश रेंज की उस ब्लैक टॉप पहाड़ी पर फिर से अपनी पोस्टें स्थापित कर ली हैं जिनके प्रति भारतीय सेना ने पिछले साल अगस्त महीने में दावा किया था कि उसने रातोंरात बढ़त हासिल करते हुए चीनी सेना की मूवमेंट को इन इलाकों में रोक दिया था। इतना जरूर था कि स्थापित की गई नई पोस्टों से चीनी सेना चुशूल क्षेत्र में स्थापित भारतीय सीमा चौकियों पर नजर रखने में कामयाब हो रही है।
हालांकि भारतीय सेनाधिकारी चीनी मीडिया के इन दावों पर चुप्पी साधे हुए हैं, पर रक्षा सूत्र जरूर इतना कहते थे कि चीनी सेना की मूवमेंट इन इलाकों में पिछले कुछ महीनों से तेज जरूर हुई है। वे चिंता प्रकट करते हुए कहते थे कि चीनी सेना इस बार ‘आक्रामक मूड’ में है। हालांकि भारतीय रक्षाधिकारी कहते थे कि भारतीय सेना चीनी सेना को बराबरी की टक्कर देने की पूरी तैयारी में है।
भारतीय सेना की चिंता की सत्यता चीनी मीडिया के उन दावों से भी होती थी जिसमें वे कहते थे कि अगले कदम में चीनी सेना कैलाश रेंज के हेलमेट टॉप, मग्गर हिल और सेनापोशान पहाड़ पर उन इलाकों में पोस्टें बनाने में जुटी है जहां से भारतीय सेना को चौंकाया जा सकता हो और उनकी पोस्टें चीनी सेना की रेंज में रहेंगी।
ये भी पढ़ें
सीआरपीएफ जवान ने कबूल किया हत्या का आरोप, जानिए इसका कारण