• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver prices declined
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (18:00 IST)

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में 764 व चांदी में 1,592 रुपए की रही गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में 764 व चांदी में 1,592 रुपए की रही गिरावट - Gold and silver prices declined
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद सोना 764 रुपया गिरकर 52,347 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 53,111 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इस दौरान चांदी भी 1,592 रुपए लुढ़की व 58,277 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,869 रुपए प्रति किलो के भाव पर बंद हुई था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में कल सोमवार रात आई गिरावट को दर्शाते हुए एमसीएक्स में सोने की कीमत में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,775 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 20.13 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।(भाषा)