शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. EAM Jaishanker tells, why india is purchasing crude from russia
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अगस्त 2022 (13:15 IST)

विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया, रूस से क्यों क्रूड खरीद रहा है भारत?

विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया, रूस से क्यों क्रूड खरीद रहा है भारत? - EAM Jaishanker tells, why india is purchasing crude from russia
नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस में जारी युद्ध के बीच अकसर यह सवाल उठता है कि भारत रूस से क्यों क्रूड ऑइल खरीद रहा है। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने इसका सीधा जवाब दिया है।
 
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम अपने हित के बारे में बहुत ईमानदार रहे हैं। मेरे पास 2000 डॉलर की प्रति व्यक्ति आय वाला देश है, ये वे लोग नहीं हैं जो ऊर्जा की ऊंची कीमतों को वहन कर सकते हैं। मेरा नैतिक कर्तव्य सबसे अच्छा सौदा सुनिश्चित करना है।
 
उन्होंने कहा कि हर देश की यह जिम्‍मेदारी है कि वह अपने नागरिकों को हितों को देखते हुए बेहतर डील करे. जिससे कि उन्‍हें ऊंची तेल कीमतों की महंगाई से राहत दिखाई जा सके। और, हम यही कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि रूस कभी भी भारत का प्रमुख तेल सप्लायर नहीं रहा। युद्ध के बाद सस्‍ती दरों और आसान शर्तों पर कच्‍चे तेल की सप्‍लाई देने के बाद भारत की ओर से लगातार अपने मित्र देश से कच्चे तेल का आयात किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला, 3 लाख तक कृषि ऋण पर छूट का मंजूरी (live updates)