सोना 416 रुपए चमका, चांदी भी 1014 रुपए उछली
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 416 रुपए उछलकर 50,802 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी 1,014 रुपए चढ़कर 61,343 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,386 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,014 रुपए चढ़कर 61,343 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,329 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, जिंस बाजार कॉमेक्स में सोने की कीमतों में उछाल के साथ दिल्ली में शुक्रवार को 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमतें 416 रुपए प्रति ग्राम चढ़ गई।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,850 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.90 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी।(भाषा)