गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. CRISIL upgrades Tata Power's outlook to 'positive' from 'stable'
Written By
Last Updated :नई दिल्ली। , बुधवार, 22 नवंबर 2023 (14:47 IST)

CRISIL ने टाटा पॉवर के परिदृश्य को 'स्थिर' से किया 'सकारात्मक'

CRISIL ने टाटा पॉवर के परिदृश्य को 'स्थिर' से किया 'सकारात्मक' - CRISIL upgrades Tata Power's outlook to 'positive' from 'stable'
टाटा पॉवर (Tata Power) ने बुधवार को कहा कि क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) ने कंपनी के बारे में अपना परिदृश्य 'स्थिर' से 'सकारात्मक' कर दिया है। टाटा पॉवर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड ने कंपनी (टाटा पॉवर) पर अपना परिदृश्य 'एए/स्थिर' से बढ़ाकर 'एए/सकारात्मक' कर दिया है।
 
क्रिसिल ने टाटा पॉवर के वाणिज्यिक पत्र कार्यक्रम तथा अल्पकालिक बैंक सुविधाओं की साख को फिर से 'क्रिसिल ए1+' पर रखने की पुष्टि की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा बहाल की